


रोजगार सेवा छत्तीसगढ़
प्रदेश का रोजगार सेवा संगठन, रोजगार इच्छुकों को रोजगार सहायता उपलब्ध कराता है। इस हेतु मैदानी स्तर पर 28 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र समस्त जिलों में कार्यरत हैं एवं 1 विशेष रोजगार कार्यालय (निःशक्तनों हेतु), रायपुर में स्थापित है। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिये प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु विशेष कार्यालय जगदलपुर में अध्यापन सह मार्गदर्शन केन्द्र के रुप में स्थापित है। CNV ACT 1959 के प्रावधानों को लागू करने के लिये प्रदेश में इसी प्रयोजन के लिये प्रवर्तन कक्ष भी स्थापित है।
इस वेबसाइट से रोजगार इच्छुक आवेदक रोजगार सेवा जैसे पंजीयन, नवीनीकरण एवं योग्यता वृद्धि का लाभ ले सकते हैं एवं नियोजक अपनी विवरणियों की प्रस्तुति तथा अपने संस्थान के रिक्तियों की जानकारी इस वेबसाइट पर लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।
राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़ः एक परिचय
सन् 1943-44 में सर्वप्रथम 09 रोजगार कार्यालय युद्ध में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने के उद्देश्य से स्थापित किये गये। तत्पश्चात् 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध उपरांत छंटनी किये गये सैनिकों एवं सेना के सहायक कर्मियों को सुव्यवस्थित तरीके से नागरिक सेवा में स्थापित करने एवं 1947 में देश के विभाजन के फलस्वरूप विस्थापित हुये लोगों के पुर्नवास का दायित्व संगठन को सौंपा गया ।
रोजगार सेवा की बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण शासन ने इसका कार्यक्षेत्र 1948 में सभी श्रेणियों के आवेदकों के लिये खोल दिये परिणामस्वरूप रोजगार कार्यालय एक पुर्नवास एजेंसी से बढ़कर अखिल भारतीय नियोजन एजेंसी का रूप ले लिया। 01 नवम्बर 1956 को शिवाराम समिति की सिफारिशों के आधार पर रोजगार सेवा के दैनिक प्रशासन राज्य सरकारों को सौंप दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना उपरान्त रोजगार कार्यालय अपने नये नाम जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्र्द के रूप में जाना जा रहा है।
प्रदेश में रोजगार सेवा 27 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्र्दों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु संचालित 1 अध्यापन सह-मार्गदर्शन केन्र्द-जगदलपुर, 3 प्रवर्तन कक्षों (रायपुर बिलासपुर, जगलदलपुर) एवं 1 विशेष रोजगार कार्यालय (निःशक्तजनों के नियोजन हेतु) के माध्यम से रोजगार सहायता के इच्छुक आवेदकों को निरन्तर उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रही है।
रोजगार सेवा के उद्देश्य एवं कार्य :-
कॉपीराइट © 2017 - सर्वाधिकार सुरक्षित - कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ शासन, भारत
ध्यान दें: इस वेबसाइट पर प्रकाशित विषयवस्तु व उसके प्रबंधन का कार्य कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, (छत्तीसगढ़) द्वारा किया जाता है|
इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया वेब सूचना प्रबंधक से संपर्क करें: मनोज चौधरी (प्रोग्रामर), ईमेल आईडी- officer_cvl[at]bsnl[dot]in